जौनपुर। बदलापुर पुलिस ने एच.एस. योगेश यादव की हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त नरेन्द्र दूबे उर्फ काजू को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से हत्या मे प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।
पुलिस ने आरोपित का चालान न्यायालय भेज दिया। इसके अलावा दो आरोपितों में एक ने चंदौली न्यायालय व दूसरे ने जौनपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
मालूम हो कि 12 दिसम्बर को बदलापुर क्षेत्र के कस्बा निवासी सभासद व थाने के हिस्ट्रीशीटर योगेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितो की तलाश में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर संतोष कुमार पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि सभासद की हत्या में शामिल बदमाश नरेन्द्र दूबे उर्फ काजू पुत्र सुनील दूबे निवासी ग्राम पट्टीदयाल थाना बदलापुर पुरामुकुंद हाईवे मोड़ पर मौजूद है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। हत्या मे शामिल अन्य दो अभियुक्त पुष्पेन्द्र दुबे उर्फ बन्टी (ग्राम प्रधान पट्टी दयाल थाना बदलापुर जौनपुर) ने 15 दिसम्बर को जिला न्यायालय जनपद चन्दौली व उदित शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा सुनील दुबे निवासी गण पट्टी दयाल थाना बदलापुर ने 16 दिसम्बर को को जिला न्यायालय जौनपुर मे आत्म समर्पण कर दिया। साभार एचटी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें