ग्रेटर नोएडा । बीती रात एक महिला कांस्टेबल से कुछ बदमाशों ने बदसलूकी की और मोबाइल छीनकर भाग गए। इस मामले में रबूपुरा थाने में कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई। साथ ही सूचना मिली की कोतवाली प्रभारी द्वारा मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है।
जैसे ही मामला गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के पास पहुंचा उन्होंने तुंरत एक्शन लिया। लक्ष्मी सिंह ने फोन पर ही रबूपुरा थाना SHO को सस्पेंड कर दिया।
कमिश्नर ने SHO को किया सस्पेंड, कहा- मुझे ऐसे एसएचओ बिल्कुल नहीं चाहिए
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने डीसीपी ग्रेटर नोएडा से फोन पर बातचीत करते हुए कहा, "यह कोई एक्सक्यूज नहीं है। मैं आपके एसएचओ को सस्पेंड करती हूं, मुझे ऐसे एसएचओ बिल्कुल नहीं चाहिए।" इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, 13 दिसंबर की रात महिला पुलिसकर्मी अलका चौधरी ड्यूटी के लिए वर्दी में बस से दादरी से रबूपुरा पहुंचीं। बस से नीचे उतरकर थाने जाने के लिए वाहन का इंतजार करने लगी। तभी महिला पुलिसकर्मी को अकेला पाकर बदमाश ने रास्ता पूछने के बहाने उनपर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमला करने के बाद बदमाश ने महिला सुरक्षाकर्मी का गला दबाकर झाड़ियों में खींचने का प्रयास भी किया और फोन भी छीन लिया। इस दौरान ट्रैक्टर पर जा रहे कुछ लोगों ने महिला कॉन्स्टेबल को बचाया। मौका पाकर बदमाश फोन लेकर फरार हो गया।
मामले को रफा-दफा करने में जुटे थे SHO, नहीं दर्ज किया मुकदमा
महिला पुलिसकर्मी ने पूरा मामला रबूपुरा थाना एसएचओ को बताया, लेकिन उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। एसएचओ ने कोई मुकदमा न लिखते हुए मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी एसएसओ तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। मामले की जानकारी गौतमबुद्धनगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को हुई तो उन्होंने एसएचओ विवेक कुमार श्रीवास्तव की कार्यशैली को लेकर बेहद नाराजगी जाहिर की और उन्हें तत्काल प्रभाव से फोन पर ही सस्पेंड कर दिया। कमिश्नर ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए। एसएचओ को सस्पेंड करते हुए वीडियो भी सामने आया है। साभार ओ.आई।
देखिए वीडियो 👇
https://twitter.com/PANKAJPARASHAR_/status/1603301943212150784?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें