इन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य हेतु 02 जनवरी से 07 जनवरी तक कई ट्रेनों के रूट में बदलाव

इन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य हेतु 02 जनवरी से 07 जनवरी तक कई ट्रेनों के रूट में बदलाव

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेल प्रशासन द्वारा परिचालन सुगमता एवं यात्री सुविधा हेतु वाराणसी मंडल पर स्थित मऊ-शाहगंज खंड के साथियानव-आजमगढ़-सरायरानी-फरिहा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य हेतु 02 जनवरी से 07 जनवरी 2023 एवं 08 से 10 जनवरी तक प्री-नान इंटरलॉक.

वर्ष 2023 तक नॉन-इंटरलॉक कार्य के लिए रूट डायवर्जन, शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिन किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। इंटरलॉकिंग कार्य अवधि पूरी होने के बाद सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित रूट और समय पर चलने लगेंगी।

मार्ग परिवर्तन

19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस 03, 04, 07, 08 व 10 जनवरी, 2023 को छपरा से छूटने वाली अपने निर्धारित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर के स्थान पर मऊ-औंडिहार-जौनपुर होकर चलेगी.

19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस 04, 05, 06, 08 और 09 जनवरी, 2023 को सूरत से छूटने वाली अपने निर्धारित मार्ग जौनपुर-शाहगंज-मऊ के स्थान पर जौनपुर-औंधिहार-मऊ होकर चलेगी.

07 जनवरी, 2023 को रवाना होने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस को अपने निर्धारित मार्ग जौनपुर-शाहगंज-मऊ के स्थान पर जौनपुर-औंधिहार-मऊ के रास्ते चलाया जायेगा.

09 जनवरी 2023 को छपरा से छूटने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को अपने निर्धारित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर के स्थान पर मऊ-औंडिहार-जौनपुर के रास्ते चलाया जायेगा. साभार एसएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने