बाघ ने अपने ही रिंग मास्टर पर किया हमला,वीडियो देखने के बाद यकीनन आपके रोंगटे हो जायेंगे खड़े

बाघ ने अपने ही रिंग मास्टर पर किया हमला,वीडियो देखने के बाद यकीनन आपके रोंगटे हो जायेंगे खड़े

अजब गजब। जंगल में कई तरह के जानवर रहते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे जानवर होते हैं, जो बेहद ही खतरनाक होते हैं, जिनसे बचकर रहने में ही भलाई होती है, वरना उनके चंगुल में फंसने के बाद तो जान बचाना ही मुश्किल हो जाता।

इन्हीं खतरनाक जानवरों में से एक होता है बाघ. शेर के बाद अगर सबसे खतरनाक जंगली जानवर कोई है, तो बाघ ही है. इनसे उलझना मतलब जान को खतरे में डालना. ये सोचते नहीं हैं कि कौन क्या है, बस मौका मिलते ही किसी भी इंसान पर तुरंत हमला बोल देते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

वैसे तो बाघ आमतौर पर जंगल में या फिर चिड़ियाघरों में ही देखने को मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी सर्कस में भी बाघ देखने को मिल जाते हैं. सर्कस में यूं तो बाघों को कंट्रोल करने के लिए ट्रेनर होते हैं, लेकिन क्या हो अगर कोई बाघ अपने ट्रेनर पर ही हमला कर दे? फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. बाघ अपने ट्रेनर पर ही हमला बोल देता है और सीधे उसकी गर्दन ही दबोच लेता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़े से पिंजरे के अंदर ट्रेनर एक बाघ को कुछ बता रहा होता है कि तभी एक दूसरा बाघ उसके पैर को पकड़ लेता है. उसके बाद तो वह उसपर टूट ही पड़ता है और सीधे गर्दन पर ही हमला बोल देता है. यह नजारा सच में रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

देखिए बाघ के हमला का ये दिल दहलाने वाला वीडियो

बताया जा रहा है कि यह वीडियो इटली में कहीं का है. इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @LaSamy65280885 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 45 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 6 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

एक यूजर ने लिखा है कि जानवर कोई कठपुतली नहीं हैं कि उनके साथ खेला जाए. वो बड़े ही खतरनाक होते हैं, जिनसे बचकर रहने में ही भलाई होती है। साभार टीवी 9.

देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला विडियो 👇

https://twitter.com/LaSamy65280885/status/1609149329796743169?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने