जौनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस एक दिव्यांग मानसिक रोगी पर जुल्म ढा रही है। उसे सात दिन से थाने में कैद कर रखा गया है। यह सुनकर आपको भी अटपटा लगेगा, लेकिन यह पूरी तरह सच है।
मामला जौनपुर जिला के सुजानगंज थाने का है। पीड़ित युवक का नाम नीरज मिश्रा है।
नीरज की पत्नी प्रियंका ने कहा कि मैं भी विकलांग हूं। जब भी अपने पति को छुड़ाने के लिए थाना जाती हूं तो पुलिसवाले मुझे फटकार लगाकर भगा देते हैं। इस संबंध में मैंने जौनपुर के एसएसपी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
क्या है मामला?
दरअसल बीते 28 दिसंबर को जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के रामनगर चेती चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने राम आसरे नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था।
गोलीकांड में पोखरा निवासी बृजेश कुमार, आशीष कुमार और रंजीत कुमार के अलावा हरईपुर गांव के रहने वाले पंकज मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। थाने में सात दिन से कैद मानसिक रोगी नीरज मिश्रा पंकज मिश्रा का भाई है। पुलिस 29 दिसंबर को पंकज मिश्रा के 70 साल के पिता रमाकांत मिश्रा को भी हत्या के आरोप में जेल भेज चुकी है। उनका मानसिक रोगी बेटा नीरज अभी भी थाने में ही बंद है। इस संबंध में एशियानेट न्यूज हिंदी ने जौनपुर के एसएसपी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। साभार एएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें