जिले को विकसित करने के लिए हुए इंवेस्टर्स समिट में 100 उद्यमियों ने 31 सौ करोड़ रुपये का दिया प्रस्ताव,हजारों को मिलेगा रोजगार

जिले को विकसित करने के लिए हुए इंवेस्टर्स समिट में 100 उद्यमियों ने 31 सौ करोड़ रुपये का दिया प्रस्ताव,हजारों को मिलेगा रोजगार

जौनपुर । जिले को विकसित करने के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार को शहर स्थित शहर स्थित रिवर व्यू में दिन में 12 बजे से इंवेस्टर्स समिट शुरू हुई। इसमें मुम्बई, बंगलुरू, दुबई और बाहरी प्रदेशों में स्थापित जौनपुर मूल के लोगों को आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम में खेल राज्यमंत्री स्वतत्रंत प्रभार गिरीश यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने शुभारंभ हुआ।

प्रशासन ने इन उद्यमियों के जरिये साढ़े तीन हजार से करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। बुधवार तक 100 उद्यमियों ने 31 सौ करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है। इससे जिले के 10 हजार लोगों को रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है।

समारोह में उद्यगपति रवि उपाध्याय , मनोज अग्रहरी, ज्ञान प्रकाश सिंह, रजनीकांत मिश्र, रवि पांडेय, नन्हेलाल वर्मा, प्रदीप वर्मा समेत एक सौ उद्यमी मौजूद रहे। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने