दिनदहाड़े घर में घुसकर अकेली महिला की सिर कूंचकर हत्या, पति गोरखा रेजिमेंट में जवान

दिनदहाड़े घर में घुसकर अकेली महिला की सिर कूंचकर हत्या, पति गोरखा रेजिमेंट में जवान

गाजीपुर । जिले में गुरुवार को घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात के वक्त महिला घर में अकेली थी। दोपहर बाद जब बेटा लौटा तो महिला का लहूलुहान शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

शहर कोतवाल टीबी सिंह ने बताया कि महिला की कूंचकर हत्या की गई है। संभवत सील से सिर पर वार कर महिला को मौत के घाट उतारा गया है। मृतका की पुत्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

घर पर अकेली थी महिला

सरिता सिंह (40) पति सुरेंद्र सिंह निवासी डांडी थाना बिरनो पांच वर्ष पहले फुल्लनपुर क्षेत्र में जमीन लेकर मकान बनवाए थे। पूरा परिवार यहीं रहता है। गुरुवार की दोपहर सरिता की हत्या कर दी गई। घटना के समय पुत्री (18) परीक्षा देने गई थी। जबकि पुत्र (14) बाहर खेल रहा था।सरिता की शादी वर्ष 2004 में हुई थी। सरिता के पति एक माह पूर्व ही अवकाश समाप्त कर ड्यूटी पर वापस लौटे थे। मृतका सरिता के पति सुरेंद्र सिंह गोरखा रेजीमेंट में जवान है और ट्रेनिंग में उज्जैन गए हुए हैं।

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है, जिसकी छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने