भीषण ठंड एवं तीखी शीतभरी हवा चलने के कारण स्कूल व कॉलेज 14 तक बंद

भीषण ठंड एवं तीखी शीतभरी हवा चलने के कारण स्कूल व कॉलेज 14 तक बंद

जौनपुर। कुहासा छाए रहने तथा तीखी शीतभरी हवा चलने से रविवार को पारा और नीचे आ गया। न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस होने से दिनभर लोग गलन से ठिठुरते रहे।

अलाव के सहारे दिन काटने को मजबूर हुए। अधिकतम तापमान भी गिरकर 15.7 डिग्री सेल्सियस पर चला गया था। जबकि शनिवार को आधिकतम तापमान 17 तथा न्यूनतम 3.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी गिरते हुए पारा को देख जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त बोर्ड के संचालित 12 तक के स्कूल व कालेज बंद करा दिया।

शीतलहर के चलते सभी के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित रहे। लोग घरों में रहकर शीत से बचने में लगे हैं। बहुत आवश्यक कार्य से ही लोग बाहर निकल रहे हैं। सुबह से किसी के शरीर से गर्म कपड़े नहीं उतरे। अधिकांश लोग कम्बल में ही लिपट कर दिन काट लिए। ऐसे में जीवन बचाने के लिए लोगों का अलाव ही एक मात्र सहारा बना है। हालांकि दोपहर बाद करीब दो बजे के आसपास भगवान भास्कर निकले लेकिन कुहसे के कारण उनकी किरणें पूरी तरह धरती पर नहीं पहुंच सकीं। सिर्फ कुछ देर के लिए सूर्य के दर्शन मात्र हुए। भयंकर शीतलहर के बाबत मौसम के जानकार डा.दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि प्रचंड ठंडी शीतलहर का कारण सूखी पछुआ हवा का उत्तरी ध्रुव और भूमध्य सागर से हिमालय और भारत की ओर चलना, प्रचंड बर्फबारी और उत्तरी गोलार्ध में भयंकर हिमपात है। उन्होंने बताया कि नौ जनवरी से कुछ राहत मिलने की संभावना है लेकिन शीतलहर का कमोवेश प्रभाव 12 जनवरी तक बना रह सकता है। वैसे 15 जनवरी तक भीषण ठण्ड रहने का अनुमान है।

बेगमपुरा दस व सुहेलदेव सात घंटे रही लेट

जौनपुर। कोहरे के कारण जौनपुर जंक्शन व सिटी स्टेशन से होकर गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों के विलम्बित होने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। जौनपुर सिटी स्टेशन से होकर जम्मू से वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस 10 घंटे विलम्बित रही। दिल्ली से माल्दा टाउन जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस छह घंटे तथा हावड़ा से जम्मू जाने वाली हिमगिरि एक्सप्रेस आधे घंटे विलम्ब से गई। इसी प्रकार जौनपुर जंक्शन से होकर दिल्ली से गाजीपुर जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस सात घंटे विलम्बित रही। इसके ्लावा बरौनी से गोदिया जाने वाली गोदिया एक्सप्रेस छह घंटे तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा जाने वाली गोदान एक्सप्रेस दो घंटे विलम्ब से गई।

भीषण ठंड को देखते हुए 14 तक स्कूल बंद

जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए जिले में संचालित नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसमें मान्यता प्राप्त विद्यालय, सहायता प्राप्त, वित्तविहिन, मदरसा, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। कस्तूरबा छात्रावास में कार्यरत शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी (चौकीदार, चपरासी व पीआरडी जवान को छोड़कर) 15 जनवरी से विद्यालय में उपस्थिति होकर पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से करना सुनिश्चित करें। बीएसए ने बताया कि अवकाश अवधि में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों कार्यरत चपरासी, चौकीदार, होमगार्ड, पीआरडी के जवान विद्यालय में बारी-बारी से परिसम्पत्तियों की देखभाल करेंगे। ड्यूटी पर दूसरे कर्मी के आने के बाद ही विद्यालय सम्बन्धित कर्मी द्वारा छोड़ा जायेगा। वार्डेन एवं लेखाकार भी अपने स्तर से निगरानी रखेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी जानकारी दी कि 14 तक इंटर तक के स्कूल बंद कर दिए गए है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने