आजमगढ़। जनपद पुलिस ने गांजा तस्कर सुरेन्द्र यादव की अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया है। आरोपी सुरेन्द्र यादव ने अपराध जगत से अर्जित संपत्ति से मकान का निर्माण कराया था जिसका मार्केट मूल्य 15 लाख रूपए है। इस मकान को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया।
आरोपी सुरेन्द्र यादव को जिले की सिधारी थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने तीन अगस्त को दो कुंतल से अधिक गांजे के साथ साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अवैध गांजे की तस्करी करता था। इससे पहले एक जनवरी को सुरेन्द्र यादव की दो लाख 37 हजार कीमत की एक कार और बाइक को जब्त किया गया था।
पुलिस और प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई
20 दिसंबर को जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज के ने कुर्की का आदेश दिया था। इसी के तहत थाना प्रभारी सिधारी नन्द कुमार तिवारी ने नायब तहसीलदार सदर नीरज कुमार तिवारी की उपस्थिति में कार्रवाई की। इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी का कहना है कि आरोपी की अन्य संपत्तियों के बारे में भी पता कराया जा रहा है, जिससे कुर्की की कार्रवाई की जा सके। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें