जौनपुर। बजरंग नगर थाना क्षेत्र के एक मंदिर में मासूम बेटी को छोड़कर उसकी मां मंगलवार को फरार हो गई। एक दिन पहले उसने मंदिर के सामने रहने वाले एक तांत्रिक पर बेटी का पिता होने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी।
मासूम के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। कुछ महिलाओं की ममता जागी तो उसे गोद में लेना चाहा लेकिन तांत्रिक के पुत्र ने किसी को नहीं लेने दिया।
दो माह पूर्व पुत्री पैदा हुई। अब उसे अपनाने से तांत्रिक इनकार कर रहा हैं। आरोप है कि पुलिस ने तांत्रिक को बुलाकर मामला रफा दफा करा दिया था। मंगलवार शाम को महिला तांत्रिक के घर के सामने स्थित मंदिर में भीषण ठंड के बीच बच्ची को छोड़कर फरार हो गईं।
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गईं। कुछ महिलाओं ने बच्ची को गोद में लेने का प्रयास किया तो तांत्रिक के पुत्र ने ऐसा नहीं करने दिया। रात में आसपास के लोगों ने दबाव बनाकर तांत्रिक के घर बच्ची को रखवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदवक विजय शंकर सिंह ने कहा कि महिला के पति से बात हुई है। उसने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें