नगर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त,सब डिप्टी एसपी भी जाम में फंसे,जाम को हटाने में पुलिस के छूटे पसीने

नगर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त,सब डिप्टी एसपी भी जाम में फंसे,जाम को हटाने में पुलिस के छूटे पसीने

जौनपुर। मंगलवार की शाम नगर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई । मज़े की बात है यह सब डिप्टी एसपी शाहगंज के सामने ही ट्रैफिक व्यवस्था बे पटरी हो गई । क़स्बे में लगे भीषण जाम को हटाने में पुलिस को पसीने छूट गए । किसी तरह पुलिस के जवान यातायात हटाने में कामयाब हुए

दरअसल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खेतासराय में पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज चोभ सिंह मंगलवार की शाम खेतासराय में पेट्रोलिंग करने आये थे । पुलिस बूथ पर थोड़ी देर रुकने के बाद खुटहन रोड पर मातहतों के साथ गश्त करने लगे । अचानक मुख्य रोड पर यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई है । पटरी के दोंनो तरफ़ जबर्दस्त जाम लग गया । जल्दी निकलने की होड़ में एक ट्रैक्टर बेक़ाबू होकर समाजसेवी त्रिभुवन यादव के चौखट पर आ गया । लोगो ने शोर मचाया तो गाड़ी रुकी । ट्रैफिक जाम देखकर सीओ के सुरक्षा में लगे कांस्टेबल और स्थानीय पुलिस के जवानों ने काफ़ी मशक्कत कर जाम को हटाया । थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गई । ठण्ड में भी पुलिस हांफती दिखी । सीओ के जाने के बाद यहाँ की पुलिस ने राहत की सांस ली। साभार एसएच।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने