ड्रग तस्कर की संपत्ति कुर्क करने के साथ साथ,19 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई

ड्रग तस्कर की संपत्ति कुर्क करने के साथ साथ,19 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई

आजमगढ़ । जिले के एसपी अनुराग आर्य ने 2023 के पहले दिन ही अपराधियों पर कार्रवाई करते नजर आए। 24 घंटे में जिले में अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले 19 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। जिले में गैगेस्टर की संख्या बढ़कर 158 हो गई है। जिले के फूलपुर, बिलरियागंज, रानी की सराय, गंभीरपुर, मुबारकपुर और बरदह के आरोपी हैं। इससे पूर्व भी जिले में लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

इन अपराधियों पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई

जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बिलरियागंज थाना क्षेत्र के तीन आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की। इन आरोपियों में रफीक, अब्दुल रहमान और कहरू हैं। इन आरोपियों पर समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। वहीं जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले करन सोनकर, शैलेश प्रजापति, निशाल बिन्द पर भी गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई। सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले कमलेश यादव, कैलाश यादव और विमलेश यादव पर हत्या के प्रयास जैसे जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप हैं। रानी की सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले रक्षा चोहान और जयहिंद चौहान पर गिरोह बनाकर महिलाओं से दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने का आरोप है। वहीं बरदह थाना क्षेत्र के ललित राजभर, सर्वेश राजभर और हरिश्चन्द्र राजभर पर गिरोह बनाकर लूट करने का आरोप है, जबकि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कमलेश, सलमान, अबूल फजल पर गिरोह बनाकर असामाजिक कृत्य करने का आरोप है। वहीं मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले ताजू उर्फ ताज मोहम्मद और त्रिलोकी यादव यह दोनो आरोपी जौनपुर के रहने वाले हैं और गैंग बनाकर अर्न्तजनपदीय स्तर पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

गैंगस्टर अनिल यादव की संपत्ति कुर्क
जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले गैंगस्टर अनिल यादव जो अवैध गांजे के व्यापार से संपत्ति अर्जित किए थे। इस पैसे से आई 10 कार और हीरो मोटर साइकिल जिसकी कीमत दो लाख 37 हजार है। उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम की धारा 14 ए के तहत सिधारी थाने की पुलिस ने कुर्क किया है। गैंगस्टर अनिल और उसके साथियो सुरेन्द्र यादव, राकेश यादव उर्फ सोनू पुत्र मुंशी यादव निवासी सलारपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इस गैंग से सिधारी थाने और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो कुंतल 13 किलो गांजा बरामद किया था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि यह गिरोह अपने साथियों के साथ आर्थिक लाभ के लिए गांजे की बिक्री और तस्करी करते थे। आरोपी की अन्य संपत्तियों के बारे में जिले की पुलिस पता लगा रही है। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने