देवरिया । जिले के लार थाना क्षेत्र के पिण्डी में रविवार की देर शाम हुई मारपीट में जौनपुर में तैनात एक सिपाही की मौत हो गई। परिजनों ने एक पट्टीदार पर हत्या का आरोप लगाया है।
वारदात के पीछे प्रधानी चुनाव की रंजिश बताई जा रही है। पुलिस मामले छानबीन में जुट है।
आदर्श नगर पिण्डी के महाल मंझरिया का रहने वाला विश्वजीत शाह (30) पुत्र स्व. प्रीतम गौंड़ पुलिस विभाग में कांस्टेबल था। वर्तमान में वह जौनपुर पुलिस लाइन में तैनात था। वह रविवार को ही छुट्टी लेकर घर आया था। रविवार की देर शाम वह पिण्डी चौराहे पर गया था।
परिजनों के अनुसार वहां से वापस घर आते समय पड़ोस में रहने वाले पट्टीदारों ने ईंट-पत्थर चलाते हुए दौड़ा लिया। विश्वजीत भाग कर दरवाजे पर पहुंचा ही था कि हमलावर उसे खींच ले गए और लात-घूंसे से उसे बुरी तरह से मारापीटा। इसके बाद फरार हो गए। परिजन विश्वजीत को लेकर सीएचसी लार पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना में पत्थर लगने से गांव का एक अन्य युवक भी घायल हो गया।
सीओ देवआनंद व लार पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों का बयान लिया। विश्वजीत की मां विद्यावती पट्टीदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। विश्वजीत की शादी कुछ साल पूर्व ही रीना देवी से हुई थी। उसकी चार साल की एक बेटी है। विश्वजीत की मां विद्यावती के अनुसार उसके बड़े बेटे बिरजू ने पट्टीदारों के खिलाफ प्रधानी का चुनाव लड़ा था। उसी रंजिश को लेकर उन्होंने लात-घूंसों से पीटपीट कर उसकी हत्या कर दी। उसका बेटा बिरजू टाटा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
दो पक्षों में विवाद हुआ है। उसी दौरान एक युवक की मौत हो गई है। उसके परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि मृतक के शरीर पर जख्म का कोई निशान नहीं है। जब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो जाता, स्पष्ट कुछ नहीं जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। साभार एचटी।
- देवआनंद, सीओ, सलेमपुर
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें