आजमगढ़। जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर जिले के एसपी अनुराग आर्य ने टॉप और सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान में दिसंबर माह में चले इस अभियान में लापरवाही बरतने पर तहबरपुर थाने के प्रभारी राम प्रसाद बिंद को तहबरपुर से हटाकर क्राइम ब्रांच स्थानान्तरित किया गया। इस समीक्षा बैठक में एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया, एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल और सभी सीओ सर्किल के साथ इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर उपस्थित रहे।
मुबारकपुर और गंभीरपुर थाना प्रभारी को चेतावनी
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि वर्ष 2022 में निरोधात्मक कार्यवाही करने में सर्किल लालगंज थाना देवगांव सबसे उत्कृष्ट रहा जबकि जनुसुनवाई के मामले में कोतवाली नगर अव्वल रहा। जबकि चौकी प्रभारी के रूप में वर्ष 2022 में सिंहपुर चौकी प्रभारी उत्कृष्ठ रहे। जिले के सभी थाना प्रभारियों को गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत 14(1) में सम्पत्ति कुर्क कराने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही जनसुनवाई में लापरवाही बरतने पर थानाप्रभारी मुबारकपुर व गम्भीरपुर को चेतावनी दी गई। लूट व नकबजनी की घटनाओं के अनावरण में थाना देवगांव व जीयनपुर द्वारा उत्कृष्ट कार्यवाही की गई तथा थाना तहबरपुर द्वारा सबसे असंतोषजनक कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी कन्धरापुर को एक भी हिस्ट्रीशीट न खोलने पर चेतावनी जारी की गई। इसके साथ ही जनसुनवाई में लापरवाही पर चौकी प्रभारी एलवल (कोतवाली) को चेतावनी जारी की गई।
थानों के सुंदरीकरण के लिए जारी हुआ बजट
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले के थाना परिसरों के सुंदरीकरण और सुधार के लिए वार्षिक बजट जारी किया गया है। इसके तहत कोतवाली के लिए पांच लाख, गंभीरपुर के लिए तीन लाख, अतरौलिया के लिए तीन लाख, देवगांव के लिए दो लाख, बरदह और मेंहनगर के लिए एक-एक लाख और महाराजगंज थाने के लिए तीन लाख आवंटित किया गया है।
प्रति माह चुना जाएगा सर्वश्रेष्ठ थानाध्यक्ष
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 2023 में प्रत्येक माह अपराध नियंत्रण, अपराधियों पर कार्यवाही व जनसुनवाई की सफलता के आधार पर माह के सर्वश्रेष्ठ थानाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। इसके लिए मार्किंग सिस्टम बनाया गया है जिसमे कार्यवाही के लिए नम्बर निर्धारित किये गए हैं। असंतोषजनक कार्यप्रणाली वाले थाना प्रभारियों पर कार्यवाही की जाएगी
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने सभी थाना प्रभारियों को पशु चोर,नकबजन, वाहन चोर के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाने, अवैध शराब की बिक्री और निर्माण, कुख्यात अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की सम्पत्ति को चिन्हित करने, अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के खिलाफ गुण्डा, गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीट की, गोवध,तस्करी,बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। प्रतिदिन फुट-पेट्रोलिंग करते हुए आम जनमानस से समन्वय स्थापित किया जाये, स्थान बदल-बदल कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जाये, वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारियां की जाये, एन्टी रोमियों टीम द्वारा विद्यालय, कोचिंग संस्थान आदि में नियमित रूप से प्रभावी चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आगामी त्योहारों के मद्देनजर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष दृष्टि रखी जाय जिससे की छोटी घटनाओं के होने पर भी तत्काल मौके पर पहुंचा जा सके। साभार डीबी।
![]() |
कई बिंदुओं पर चर्चा करते पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें