नगर पालिका द्वारा आयोजित पतंग महोत्सव में मोहम्मद शकील ने मारी बाजी, डीएम एवं उनकी पत्नी ने भी उड़ाया पतंग

नगर पालिका द्वारा आयोजित पतंग महोत्सव में मोहम्मद शकील ने मारी बाजी, डीएम एवं उनकी पत्नी ने भी उड़ाया पतंग

जौनपुर। स्वच्छ विरासत अभियान के तहत शाही किला में शनिवार को नगर पालिका परिषद जौनपुर की तरफ से पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। पतंग की डोर स्वच्छता की ओर पतंग प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रसिद्ध पतंगबाजों ने हिस्सा लिया।

इसमें मोहम्मद शकील गद्दा प्रथम, माजिद मंसूरी द्वितीय व पंकज वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। इस पतंग महोत्सव का मुख्य आकर्षण जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व डॉ. अंकिता राज का जोश के साथ पतंग उड़ाना रहा।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण लाने से सभी पर्यटक और स्थानीय लोगों को स्वच्छता और स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक करने स्वच्छता परमो धर्म के मूल सिद्धांत को निरंतरता देने के लिए है। आकांक्षा समिति अध्यक्ष डॉ. अंकिता राज ने कहा कि जनपद के लोगों में पतंगबाजी का बहुत शौक है, पतंग महोत्सव व प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य लोगों को साफ-सफाई व स्वच्छता के लिए प्रेरित व जागरुक करना है। स्वागत ईओ संतोष कुमार मिश्र रहे।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए उड़ाई पतंग
जौनपुर। पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा के तत्वाधान में इंदिरा गांधी स्टेडियम के निकट पतंग के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन बहाल किए जाने के लिए पतंग उड़ाकर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। जिलाध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, जिला मंत्री शिवकुमार यादव, मंडल महामंत्री रामआसरे यादव, जिला कोषाध्यक्ष हीरालाल भारती, जिला उपमंत्री समरनाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष सर्वेश मौर्य, जिला संगठन मंत्री संतोष राय, जिला उपाध्यक्ष रामसमुझ आदि उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ केराकत की ओर से पतंग उड़ाई गई। ब्लाक अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, ब्लाक मंत्री प्रवेश कुमार, महिला मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष मधुबाला मौर्या, रीना गुप्ता आदि उपस्थित रही। साभार ए. यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने