कंप्यूटर सीखने गई परिवहन निगम के चालक की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों को अनहोनी का शक

कंप्यूटर सीखने गई परिवहन निगम के चालक की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों को अनहोनी का शक

जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र मुंगराबादशाहपुर के एक परिवहन निगम के चालक की बेटी शुक्रवार को गायब हो गई। वह एक कंप्यूटर केंद्र पर कंप्यूटर सीखने गई थी। जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।

परिजनों की सूचना पर पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कर लिया है।

कक्षा 11 में शिक्षारत 16 साल की किशोरी एक कंप्यूटर सेंटर पर कंप्यूटर सीखने जाती थी। प्रतिदिन की तरह वह कंप्यूटर सीखने सेंटर पर गई थी, लेकिन घर वापस नहीं पहुंची तो परिजन तलाश करते हुए कंप्यूटर सेंटर पर पहुंचे।सेंटर के लोगों ने बताया कि वह वापस घर जा चुकी है। परेशान परिवार के लोग पुलिस की मदद लेकर उसकी तलाश कर रहे थे तभी शाम को एक नंबर से उसका फोन आया।

किशोरी ने अपनी मां से बात किया उसने बताया कि वह बहुत गलत जगह फंस गई है। उसे पता भी नहीं है कि वह कहां है मां से 13 मिनट तक वार्ता हुई। स्वजनों ने यह नंबर पुलिस को दिया है। पुलिस ने उस नंबर का लोकेशन पता किया तो वह प्रयागराज का मिला।

फिलहाल परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं। थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मिले नंबर के लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। साभार ए. यू ।

सांकेतिक चित्र, साभार जेएसआर 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने