पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न अपराधो में शामिल 26 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न अपराधो में शामिल 26 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

आजमगढ़ ।  एसपी अनुराग आर्य ने अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत जिले में चोरी, अवैध शराब, जहरीली शराब, गांजा तस्कर, आर्म्स एक्ट, हत्या, गोवध, लूट शामिल 26 अपराधियों के आपराधिक संलिप्तता व क्रिया- कलापों पर सतत निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

इसके साथ ही जिले में संगठित अपराध करने वाली 34 संगठित गिरोहों को रजिस्टर्ड किया गया है। जिससे जिले में आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके। जिले में अब तक 328 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है।

इन अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इन आरोपियों में हारून ऊर् नाटे जो गंभीरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी चोरी, वाहन चोरी, पशु चोरी,नकबजनी, गौकशी करना तथा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने जैसे जघन्य अपराध कारित किया गया है। वहीं निजामाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले इंद्रेश यादव के विरूद्ध भी 10 मुकदमे दर्ज हैं।

सूर्यभान यादव पर गांजा और असलहा तस्करी, परवेज पर भी गांजा और असलहे की तस्करी, लक्ष्मण सैनी पर मासूम का रेप और हत्या, अनिल यादव पर गांजा तस्करी, सुरेन्द्र यादव पर भी गांजा तस्करी का आरोप है। इसके साथ ही लल्लन यादव पर प्रधान की हत्या करने, कहरू पर गोवंश का वध करने, परशुराम यादव पर शराब की तस्करी, रफीक पर गौमांश की बिक्री और पुलिस टीम पर हमला करने का आरोप है।

प्रहलाद यादव पर अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने तथा लोक सेवा के कार्य सरकार में बाधा डालते हुए गाली गलौज करने, मान सिंह पर शराब की तस्करी, ललित राजभर पर लूट धोखाधड़ी, पंकज यादव पर जहरीली शराब बनाने, पुनीत यादव पर भी जहरीली शराब बनाने और अशोक यादव पर भी जहरीली शराब बनाने का आरोप है।

यह तीनों आरोपी आजमगढ़ जिले के माहुल में हुई जहरीली शराब कांड में भी आरोपी हैं। अभियुक्त सुनील यादव पर शराब और गांजा तस्करी, नौशाद श्खेख पर जाली नोट बनाने, अंशदीप सिंह पर लूटपाट धोखाधड़ी, संचम यादव पर हत्या डकैती, सत्यम उर्फ रिशु यादव पर लूट, मैनू वनवासी मादक पदार्थों की बिक्री, मोहम्मद अकमल पर हत्या, अब्दुल्लाह शाहजहां उर्फ नैय्यर पर नाबालिग से रेप और हत्या और सूर्यभान पर सरकारी ठेके की आड़ में जहरीली शराब बेचने का आरोप है। सूर्यभान पर माहुल शराब कांड में अभियुक्त है।

जिले में लगातार चल रही निरोधात्मक कार्रवाई
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में अपराधियों की निगरानी करने के लिए 328 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली, जिनकी मॉनिटरिंग पुलिस करती रहे। वहीं अवैध शराब के खिलाफ जिले में चलाए गए अभियान के तहत 772 मुकदमें दर्ज कर 812 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

साथ ही जिले में मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वाले मामले में 177 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर 207 आरोपियों को जेल भेजने का काम किया। जिले में संगठित अपराध करने वाली 34 गैंग को रजिस्टर्ड कर प्रभावी कार्रवाई की। जहरीली शराब कांड के 12 आरोपियों और हरिहरपुर घराने में हुई हत्या के मामले के एक आरोपी कुल मिलाकर 13 आरोपियों के विरूद्ध रासुका की भी कार्रवाई की गई। साभार डीबी।

पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने