खस्ताहाल सड़कों के निर्माण के लिए शासन ने 18 करोड़ रुपये का बजट किया जारी

खस्ताहाल सड़कों के निर्माण के लिए शासन ने 18 करोड़ रुपये का बजट किया जारी

जौनपुर। जिले की बदहाल सड़कों की हालत जल्द सुधरेगी। लोक निर्माण विभाग की तरफ से 78 जर्जर सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन से 62 सड़कों की मरम्मत की स्वीकृत मिल गई है।

साथ ही इसके लिए 18 करोड़ रुपये का बजट भी जारी हो गया है। ठंड कम होते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीते दिनों दिनों कराए गए सर्वें में जिले की 78 सड़कें चिह्नित की गई थीं। इनमें 139 किलो मीटर की 62 सड़कों की मरम्मत की स्वीकृति शासन से मिल गई है। इस काम के लिए 18 करोड़ का बजट जारी हुआ है। अभी 16 सड़कों की स्वीकृति मिलनी बाकी है। वहीं 17 सड़कों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है।
इन सड़कों की सुधरेगी हालत
जौनपुर। मछलीशहर हाइवे को जोड़ने वाली छाछो-दशरथपुर मार्ग, पौहा मार्ग, गोहका-दियावा मार्ग समेत अन्य सड़कें बदहाल हैं, जिनकी मरम्मत कराई जाएगी। निगोह क्षेत्र के बेलौनाकला, हरद्वारी कोहड़ा, शेखनपुर समेत अन्य गांव को जोड़ने वाले मार्ग भी खस्ताहाल हैं। बेलौना कला-मियां चक मार्ग की सड़क का नामोनिशान मिट गया है। सिकरारा से बरईपार-सुजानगंज मार्ग, बिसावां से खपरहा होते हुए बेलसडी मार्ग, लालाबाजार से शिवगुलाम गंज, भभौरी से गड़रहा घाट होते हुए बक्शा तेजी बाजार मार्ग, सिकरारा-शीतलगंज मार्ग भी बदहाल है।
78 सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। इनमें 62 सड़कों की मरम्मत की स्वीकृत मिल गई है। इसके लिए 18 करोड़ का बजट भी जारी हो गया है। ठंड कम होते ही काम शुरू कराया जाएगा। - जैनू राम, अधिशाषी अभियंता, पीडब्ल्यूडी वाराणसी। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने