यात्री गण कृपया ध्यान दें,ट्रैक दोहरीकरण के कारण आधा दर्जन ट्रेनें 26 जनवरी से बदले मार्ग से चलेंगी

यात्री गण कृपया ध्यान दें,ट्रैक दोहरीकरण के कारण आधा दर्जन ट्रेनें 26 जनवरी से बदले मार्ग से चलेंगी

वाराणसी। वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या-लखनऊ रूट पर जौनपुर व महगांवा रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैक दोहरीकरण किया जा रहा है। इसके कारण आधा दर्जन ट्रेनें 26 जनवरी से बदले मार्ग से चलेंगी।

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि अप और डाउन दून एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस व अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस एक फरवरी तक भदोही-प्रतापगढ़-रायबरेली होते लखनऊ जाएंगी। वहीं, फरक्का, सद्भावना, इंदौर-पटना एक्सप्रेस जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-निहालगढ़ होकर लखनऊ जाएंगी। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को वाराणसी सिटी-औड़िहार होकर मऊ और सूरत-छपरा क्लोन स्पेशल को वाराणसी सिटी-औड़िहार होते छपरा रवाना किया जाएगा। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने