जिला प्रशासन ने खाद की दुकानों पर की छापेमारी,28 दुकानों के लाइसेंस हो चुके हैं निलंबित

जिला प्रशासन ने खाद की दुकानों पर की छापेमारी,28 दुकानों के लाइसेंस हो चुके हैं निलंबित

आजमगढ़ । जिले में जिला प्रशासन की खाद की दुकानों पर लगातार छापेमारी जारी है। जिले के कृषि अधिकारी डा. गगनदीप सिंह अपनी टीम के साथ फूलपुर और बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत खाद के दुकानदारों का निरीक्षण किया गया। कृषि अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि खाद पॉइंट ऑफ सेल (पोस) मशीन से ही बिक्री किया जाए तथा स्टॉक रजिस्टर एवं विक्री रजिस्टर प्रतिदिन पूर्ण किया जाए। स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर अपूर्ण होने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध लाइसेंस निलंबित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही निर्देशित किया गया कि खाद निर्धारित दर पर ही बिक्री होनी चाहिए। डीएपी का निर्धारित दर 1350 रुपए प्रति 50 किलोग्राम बोरी तथा यूरिया का निर्धारित दर 266.50 रूपए प्रति 45 किलोग्राम बोरी है। कृषि अधिकारियों ने किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिकारियों के नंबर भी जारी किए हैं, जिससे किसान अपनी समस्या बता सके।

28 दुकानों के लाइसेंस हो चुके हैं निलंबित
कृषि अधिकारी डा. गगनदीप सिंह का कहना है कि आज की छापेमारी में निर्धारित दर से अधिक दरों पर बिक रही यूरिया की बिक्री करने वाले दो खाद के दुकानदारों के लाइसेंस को निलंबित किया गया है। इन दुकानों में यादव खाद भंडार बस्ती और डीएीएफ उर्वरक केन्द्र सैनपुर शामिल है। जिले में लगातार खाद की समस्या को ध्यान में रखते हुए किए गए निरीक्षण में अभी तक 28 खाद की दुकानों को निलंबित किया गया है। साभार डीबी।

जांच पड़ताल करती जिला प्रशासन की टीम 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने