संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जौनपुर। गोरापट्टी ग्रामसभा के जोन्हीकपुर गांव में शनिवार की सुबह विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामपुर थाना क्षेत्र के गोरा पट्टी ग्राम सभा के जोन्हीकपुर निवासी पवन पाठक की जनवरी 2019 में राजपुर मंगारी थाना सिंधोराबीर निवासी लालमन पांडेय की पुत्री ज्योति (30) से शादी हुई थी।

शादी के बाद से परिवार ठीक चल रहा था। शनिवार की सुबह छह बजे के करीब विवाहिता बाथरूम में नहाने गई, जहां पर वह अचानक गिर गई। परिजनों ने रामपुर बाजार स्थित एक चिकित्सक के पास ले गए। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर मृतका के मायके वाले पहुंचे। युवती के पिता लालमन पांडेय ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। शुक्रवार शाम को फोन से बेटी से बात भी हुई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामपुर दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा। मायके वालों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिला है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने