अपनी जमीन के लिए दर दर की ठोकर खा रही महिला,मांगने पर जान से मारने की धमकी, डीएम से लगाई गुहार

अपनी जमीन के लिए दर दर की ठोकर खा रही महिला,मांगने पर जान से मारने की धमकी, डीएम से लगाई गुहार

जौनपुर। साहब! हमारे पास महज 26 एयर पुश्तैनी जमीन है। उस पर भी गांव के ही दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। कई बार फरियाद लगाई लेकिन जमीन नहीं मिली। बक्शा ब्लाक के गौरा खुर्द गांव की विमला देवी की बात सुनकर डीएम ने थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार को तलब किया और सात दिन में मामले का निस्तारण करने का आदेश दिया।

विमला कड़ाके की ठंड में 15 किलोमीटर दूरी तय करके संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम को फरियाद सुनाने सदर तहसील में पहुंची थीं। जब उन्होंने अपनी बात कही तो जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने तुरंत नायब तहसीलदार को बुलाया और कहा कि हफ्ते भर में समस्या का समाधान हो जाना चाहिए। संपूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक मामले राजस्व से जुड़े ही थे। यहां 62 फरियादी आए, जिसमें 10 का मौके पर ही समाधान किया गया।

भर में कुल 429 मामले आए जिसमें से 42 का समाधान मौके पर हुआ।
बदलापुर में उप जिलाधिकारी न्यायिक डॉ. प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में 35 शिकायती प्रार्थना पत्र में से पांच का निस्तारण किया गया। मड़ियाहूं में एसडीएम लालबहादुर की अध्यक्षता में हुई सुनवाई में कुल 62 शिकायती प्रार्थना पत्र में से आठ का निस्तारण किया गया।

शाहगंज में एडीएम भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कुल 71 प्रार्थना पत्र में से 10 का निस्तारण किया गया। मछलीशहर में एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में 80 शिकायतों में पांच का निस्तारण हुआ। केराकत तहसील में एडीएम रामअक्षयबर चौहान के नेतृत्व में 116 शिकायतों में से चार मामलों का निस्तारण किया गया। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने