बदायूं । युवक-युवतियों के बीच प्यार-मोहब्बत और उसके बाद घरवालों के राजी न होने या अन्य कारणों से भाग जाने की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी. लेकिन उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां पर इश्क का ऐसा जुनून सवार हुआ कि वह घर, परिवार, बच्चे सब कुछ छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. जिसके बाद महिला के पति ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
महिला के पति ने पुलिस को दी तहरीर
वहीं, जब इसकी जानकारी उसके पति को लगी तो वह हैरान रह गया. इसके बाद उसने महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पूरे मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी हरपाल सिंह बालियान का कहना है कि पीड़ित पति की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है. जल्दी ही महिला को बरामद कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. साभार जी मीडिया।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें