जौनपुर। प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत अनुदान के लिए जिले के 104 लोगों ने अब तक आवेदन किया है। कृषि आधारित सूक्ष्म उद्योग डेयरी, बेकरी उद्योग, हर्बल उत्पाद उद्योग, उत्पाद, आचार, मुरब्बा, महुआ आधारित उत्पाद , गन्ना उद्योग विस्तार और इकाई स्थापना पर 10 प्रतिशत कृषक अंश जबकि 35 प्रतिशत सरकारी अनुदान दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना पीएमएफएमई योजना में आवेदन प्रक्रिया शुरू है। अब तक 104 लोगों ने आवेदन कर दिया। जिले में कुल 232 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसका लाभ उठाने के लिए बेरोजगार युवक व युवतियां उद्यान विभाग में पंजीयन करा सकते हैं। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र की आवश्यकता पड़ेगी। इकाई की स्थापना पर 10 प्रतिशत कृषक अंश और 90 प्रतिशत बैंक ऋण तथा 35 प्रतिशत सरकारी अनुदान की व्यवस्था है अधिकतम 10 लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा। यह योजना 31 मार्च तक चलेगी।
बेकरी उद्योग, नमकीन उद्योग, दाल एवं दाल मिल, चावल मिल, फ्लोर मिल, मक्का उत्पाद प्रसंस्करण से संबंधित उद्योग, दुग्ध उत्पाद से संबंधित उद्योग, फल आधारित उद्योग, केला आधारित उत्पाद, हर्बल उत्पाद , आयल सीड आधारित उत्पाद, सोयाबीन आधारित उत्पाद, मशरूम उत्पादन से संबंधित उद्योग, सब्जी आधारित उत्पाद, गन्ना आधारित उत्पाद, मांस आधारित उत्पाद, मसाला आधारित उत्पाद समेत आदि इकाई कृषक स्थापित कर सकते हैं।
यह योजना 31 मार्च तक चलेगी। आटा चक्की, डेयरी समेत छोटे उद्योग लगाने के लिए इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इकाई लगाने के लिए लागत की 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख का लाभ उठा सकते हैं। - ममता सिंह यादव, जिला उद्यान अधिकारी। साभार ए. यू ।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें