नागपुर की युवती को जौनपुर के एक युवक से सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, फिर दोनो ने किया शादी,पति को ढूढने पहुंची जौनपुर

नागपुर की युवती को जौनपुर के एक युवक से सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, फिर दोनो ने किया शादी,पति को ढूढने पहुंची जौनपुर

जौनपुर । नागपुर की रहने वाली एक युवती से जौनपुर के एक युवक की करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। बातचीत के दौरान दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों फोन पर बातें करने लगे। युवती से मिलने युवक नागपुर पहुंच गया।

वहां एक मंदिर में शादी करके दोनों साथ रहने लगे। एक साल तक साथ रहने के बाद युवक वहां से भाग आया। अब उसे खोजते-खोजते शुक्रवार को युवती जौनपुर आ गई। उसने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी।

नागपुर की रहने वाली युवती ने बताया कि दोनों के बीच दोस्ती हुई। काफी दिन तक बात करने के बाद नागपुर के ही एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। युवक भी तैयार था तो दोनों साथ रहने लगे। नागपुर में एक साल तक रहने के बाद एक दिन अचानक युवक ने अपनी मां की तबयित खराब होने की बात कहते हुए घर जाने की बात कहा।

वह जौनपुर के लिए चला। घन आने के कुछ दिन के बाद युवक मोबाइल बंद कर लिया और संपर्क टूट गया। ऐसे में युवती ने युवक के परिवार वालों से संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस स्थिति में पीड़िता ने अधीक्षक अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर युवक को खोजने की मांग की। कहा कि उसने शादी की है वह उसी के साथ रहेगी। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने