जिस पुलिस वाले ने दबाव में अपनी प्रेमिका के साथ किया था विवाह,3 माह बाद ही संदिग्ध अवस्था में मिली पत्नी की लाश

जिस पुलिस वाले ने दबाव में अपनी प्रेमिका के साथ किया था विवाह,3 माह बाद ही संदिग्ध अवस्था में मिली पत्नी की लाश

कुशीनगर । जिले से लव मैरिज और महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कसया थाने के भैंसहा में सिपाही की पत्नी का बंद कमरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के दबाव में सिपाही रोशन राय ने अपनी प्रेमिका के साथ लव मैरीज की थी. लेकिन शादी के महज 3 माह बाद ही संदिग्ध अवस्था में सिपाही की पत्नी की मौत से कई सवाल खड़े हो गए हैं. मृतका के परिजनों का आरोप है कि पति सिपाही ने ही उनकी बेटी को मारा है. इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए. मृतका के परिजनों का कहना है कि बेटी के साथ अक्सर मारपीट होती थी.

ये है पूरा मामला-

दरअसल सिपाही रोशन राय के कसया थाने पर तैनाती के दौरान एक युवती से इंटरनेट के माध्यम से संपर्क हुआ था. वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा. युवती से शादी का वादा कर शारीरिक बनाने लगा. लेकिन पिछले एक साल से वह युवती से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहा था. यहां तक कि उसने अपना ट्रांसफर जटहां थाने पर करा लिया था.

युवती ने सिपाही द्वारा शादी से मना करने पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के पास पहुंची और पूरी कहानी उन्हें बताई. पूरा मामला जानने के बाद एसपी धवल जायसवाल ने सिपाही को बुलाकर समझाया और उसे युवती के साथ शादी करने को राजी किया.

दोनों ने करीब 3 महीने पहले एक मंदिर में शादी की और बतौर पति पत्नी साथ रहने लगे. लेकिन बुधवार रात युवती का संदिग्ध अवस्था में बंद कमरे शव मिला. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. साभार आज तक।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने