गाजीपुर। रेवतीपुर थाना पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियों से गाजीपुर से बिहार की ओर ले जाई रही 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसमें 1920 एटपीएम की टेट्रा पाउच (345.6ली) है। शराब की कीमत करीब 2 लाख 30 हजार 400 सौ रुपये रुपए हैं। बिहार नम्बर की स्कार्पियो को सीज कर फरार तस्करों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि वह अपने हमराही पुलिस कर्मियों आरक्षी मृदुल श्याममणि त्रिपाठी, मधुरेन्द, ऋषिकेश गुप्त व चालक अभिषेक यादव सहित थाना क्षेत्र के साईतबांध पुलिया के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान सुहवल की ओर से एक तेज रफ्तार बिहार नंम्बर की स्कार्पियों आती दिखाई दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह रेवतीपुर की ओर भागने लगा ।
तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने घेराबंदी कर शुरू कर दी। खुद को घिरा देखकर तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्करों की काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वे फरार हो गए। फरार शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट आदि के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम तस्करों की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है। जल्द ही तस्करों को दबोच लिया जायेगा। साभार डीबी।
![]() |
जब्त की गई शराब |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें