आजमगढ़। 5 जनवरी की रात्रि में वादी मनोज यादव पुत्र स्व. रामअवतार यादव निवासी ग्राम उधराचौरी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ के जनसेवा केन्द्र का सी0सी0टी0वी0 कैमरा उखाडकर चुरा ले जाने व सटर का ताला तोडने का प्रयास करने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 04/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।
घटना का अनावरण
दिनांक 16.01.2023 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोतीलाल पटेल मय हमराह के साथ क्षेत्र चेकिंग बैंक/संदिग्ध व्यक्ति में सिहुका गेट के पास पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है चाय की दुकान की तरफ खडा है वेसब्री से साधन का इन्तजार कर रहा है। व्यक्ति के नजदीक पहुंचा तो पुलिस को अचानक अपने पास देखकर वह व्यक्ति मौके से जाना चाहा शक होने पर संदिग्ध को रोककर नाम पता पूछा तो अपना नाम राजेश कुमार पुत्र गुदरी राम निवासी उधरा चौरी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ बताया समय लगभग 10:20 बजे हिरासत में लिया गया।
दिनांक 31.12.22 की रात में मनोज यादव के जनसेवा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरा चोरी करने के सम्बन्ध में पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बता रहे हैं कि कैमरा मैंने सैय्यद बाबा के स्थान के पर पोखरा के किनारे घास में छुपा दिया हूँ जिसे चल कर बरामद करा सकता हूँ |
इस जानकारी के उपरांत अभियुक्त को साथ लेकर मौके पर पहुंचा पोखरा के पास स्थिति घास से एक अदद कैमरा निकाल कर दिया प्राप्त कैमरे को वादी मुकदमा को दिखाया गया | वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि मेरे दूकान के बाहर से चोरी गया यही कैमरा है |
पंजीकृत अभियोग
1. मु.अ.सं. 004/2023 धारा 379/411 भादवि थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
अपराधिक इतिहास
1. मु.अ.सं. 004/2023 धारा 379/411 भादवि थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजेश कुमार पुत्र गुदरी राम निवासी उधरा चौरी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ
गिरफ्तार करने वाली टीम
व0उ0नि0 मोती लाल पटेल थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें