मथुरा। सुरीर पुलिस और एसटीएफ नोएडा टीम से हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बग्गा गोली लगने से घायल हो गया। घायल कच्छा बनियानधारी गिरोह का सरगना है। एसटीएफ ने उसके चार साथियों को भी पकड़ा है।
एसपी एसटीएफ नोएडा राजकुमार मिश्रा ने बताया शनिवार की देर रात यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर तेहरा मोड़ के निकट ट्यूबवेल के पास ५० हजार के इनामी बग्गा व उसके गैंग के होने की सूचना मिली थी। इस पर एसटीएफ नोएडा व सुरीर कोतवाल नरेंद्र यादव टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने जब पकड़ने का प्रयास किया तो गैंग ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी
फायरिंग की। मुठभेड़ में बनारस रेंज से 50 हजार रुपये के इनामी बग्गा उर्फ मुन्ना उर्फ सहादत पुत्र जमात अली उर्फ नाजिम उर्फ इब्राहिम निवासी ईंट खाली विनोरा, कस्बा तिर्वा कन्नौज गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसके साथी कादिर राणा, इकबाल उर्फ जावा उर्फ जावेद, करीम खान उर्फ सोहेल और कलीम उर्फ मास निवासीगढ़ शंकरपुर रजापुर अमरोहा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो चाकू, तीन तमंचा 315 बोर, चार कारतूस बरामद किए गए। पुलिस की गोली लगने से बग्गा घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है।कई जिलों की पुलिस को थी तलाश
एसएसपी शैलेष पांडेय व एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश लूट, डकैती, अवैध शस्त्र रखने आदि के शातिर अपराधी हैं। बग्गा के खिलाफ कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट आदि के मामले हैं। गौतमबुद्धनगर, जौनपुर, लखनऊ, फतेहपुर, अंबेडकर नगर, इलाहाबाद आदि में यह मुकदमे दर्ज हैं। वह इन जिलों के साथ-साथ बिहार और अन्य राज्यों में अपने गैंग के साथ वारदातों को अंजाम देता था। शातिर बग्गा पर बनारस रेंज पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम है। अन्य अभियोगों की जानकारी पुलिस कर रही है।
लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश
पूर्वी उत्तर प्रदेश में लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने के मामले में कुख्यात अपराधी बग्गा गैंग के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। एसटीएफ को बग्गा की लोकेशन मिली। एसटीएफ की टीम सुरीर पुलिस के साथ एक्सप्रेसवे पर पहुंची और पुलिस कार्रवाई में ये अपराधी हत्थे चढ़ गए।
डकैती, हत्या जैसे हैं मामले
- कोतवाली देहात सुल्तानपुर में 2013 में डकैती के साथ हत्या की घटना।
- थाना शाहगंज जौनपुर में 2014 में डकैती के साथ डबल मर्डर की घटना।
- थाना अकबरपुर आंबेडकरनगर में 2014 में डकैती के साथ हत्या की घटना।
- 2014 में धूमनगंज प्रयागराज और कोतवाली फतेहपुर में घर में घुसकर डकैती।
- इसके अलावा पकड़े गए कादिर राणा, सियाल, भूरा थाना पुरकजी मुजफ्फरनगर से वांछित चल रहा है।
- गौतमबुद्धगर के विभिन्न थानों क्षेत्र से लूट समेत करीब एक दर्शन मामले में शामिल रहा। साभार ए. यू।
![]() |
पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी बग्गा |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें