जौनपुर। बदलापुर,लेदुका गांव में शनिवार की देर शाम प्रेमिका से मिलने उसका प्रेमी देवरिया से उसके घर आ गया। ग्रामीणों ने उसको पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने भी शांतिभंग में चालान कर दिया।
देवरिया जनपद के गांव बनकटा निवासी एक युवक की लेदुका गांव की एक किशोरी से सोशल मीडिया के जरिए दोनों के दोस्ती हो गई। दोनों की फोन पर बातें होने लगी। पिछले साल दिसंबर माह में प्रेमिका प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। यह बात उसके घर वालों को पता चली तो उन्होंने स्टांप पेपर पर इस बात का समझौता किया कि किशोरी के बालिग होने पर दोनों की शादी कर दी जाएगी।
दोनों में संपर्क बना रहा। शनिवार को किशोरी ने फोन करके उसे अपने गांव बुला लिया। धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई और गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। गांव के लोग उसकी पिटाई करने की तैयारी कर रहे थे। कटेहरी के प्रधान अनिल यादव ने पहुंचकर बीच बचाव किया और पुलिस को बुलाया। प्रभारी निरीक्षक संतोष पांडेय ने बताया कि शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शांति भंग के आरोप में प्रेमी का चालान किया गया है। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें