जौनपुर। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के साथ बुधवार को शिवापार स्थित चौरा माता मंदिर के पास स्थल का निरीक्षण किया। यहां पर पर्यटन विभाग की ओर से सौंदर्यीकरण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका संतोष मिश्रा को निर्देशित किया कि खाली स्थान पर मिट्टी डालकर उसे लेबल किया जाए और शौचालय का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए।
एपीएम यूपी पीसीएल विनय कुमार ने अवगत कराया कि यहां पर तीन तल का गेस्ट हाउस जिसमें12 कमरा, रेस्टोरेंट तथा टूरिज्म सेंटर, लाइब्रेरी रूम, बच्चों के खेलने का मैदान, पार्क स्थापित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि अतिक्रमण करने वालो को हटाया जाये और उचित स्थान पर व्यवस्था किया जाय। साथ ही निर्माण कार्य जल्द से जल्द किया जाए, जिससे आने जाने वाले पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध हो सके। निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
जाति प्रमाण पत्रों की पुन: जांच का फैसला
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक हुई। समिति ने निर्णय लिया कि केराकत तहसील के 11 जाति प्रमाण पत्र व सदर तहसील 51 प्रमाण पत्रों का पुन: जॉच राजस्व कर्मियों से करायी जाय। जॉच में अनिवार्य रूप से शासनादेश में वर्णित अभिलेखों यथा फसली-1359, 1356, कुटुम्ब रजिस्टर की नकल, शैक्षिक संस्थाओं की टीसी, जनगणना 2011, 2001 अन्य में अनु जनजाति /अनुजाति की संख्या के मद्देजनर समाज कल्याण विभाग से तथ्यात्मक आख्या मांगी है।
तहसील केराकत सभी प्रकरणों में तहसीलदार केराकत ने उपलब्ध करायी। आख्या के सम्बन्ध में तहसीलदार केराकत से स्पष्टीकरण उपलब्ध लिये जाने के लिए निर्देशित किया गया।
तहसील सदर के कुल 51 अनु जनजाति के जारी प्रमाण पत्र को तहसीलदार सदर के दिये गये आख्या के क्रम में निर्देशित किया है कि तहसीलदार सदर द्वारा कारण बताओं नोटिस व स्पष्टीकरण दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी केराकत व सदस्य सचिव/जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ शशि शेखर उपस्थित रहे। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें