दो नशेबाज सिपाहियों ने महिला के घर में जाकर की छेड़छाड़,महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग हुए इकट्ठा

दो नशेबाज सिपाहियों ने महिला के घर में जाकर की छेड़छाड़,महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग हुए इकट्ठा

कानपुर। जब शहर की पुलिस ही क्राइम करने पर उतर आएगी, तो वहां रह रहे लोगों का क्या ही भला होगा. जी हां, कानपुर शहर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के लालपुर चौराहे पर दो नशेबाज सिपाहियों ने महिला के घर में जाकर छेड़छाड़ की है.

महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. किसी तरह महिला इन नशेबाज पुलिस वालों से बच सकी. महिला ने 112 नंबर डायल कर पूरा मामला पुलिस कंट्रोल रूम को बताया. तब जाकर इन नशेबाज पुलिस वालों के होश ठिकाने आए.

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नशेबाज सिपाहियों द्वारा छेड़छाड़ करने पर महिला ने उनकी जमकर पिटाई की. पुलिस की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. सिपाही हरिओम और सुशांत पर महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. पुलिस के द्वारा छेड़खानी व पिटाई का वीडियो वायरल होने पर एडीसीपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

पिछले महीने नौ पुलिसकर्मी किए गए निलंबित

वहीं, इसके पहले एक दूसरी घटना में दिसंबर, 2022 में कानपुर देहात जिले में पुलिस हिरासत में एक संदिग्ध की मौत के मामले में नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. मृतक की पहचान सरैया लालपुर गांव निवासी बलवंत सिंह (27) के रूप में की गई थी. सिंह के परिवार ने पुलिस पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. जिससे उसकी मौत हुई. हालांकि, उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी.

सोने के गहने और नकदी की हुई थी लूट

इस घटना की और अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुनीति ने कहा कि मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने 6 दिसंबर को सरैया लालपुर गांव निवासी जौहरी चंद्रभान सिंह सेंगर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर सोने के गहने और नकदी लूट ली थी. उन्होंने कहा कि शिवली पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों और एसओजी को मामले को सुलझाने का जिम्मा सौंपा गया था और उन्होंने तीन लोगों अविनाश कुशवाहा, सूरज और शिवा उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि तीनों ने बलवंत सिंह के नाम का खुलासा किया था। एसपी ने दावा किया कि सूचना मिलने पर बलवंत सिंह सोमवार को खुद बयान दर्ज कराने थाने पहुंचे थे. साभार टीवी9.

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने