जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर बृहस्पतिवार को बीते 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसों में एक स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। नेवढ़िया क्षेत्र के नोनारी में वाहन की टक्कर से हादसा हुआ तो वहीं शाहगंज क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से घायल ऑटो चालक की मौत हो गई।
सुरेरी इलाके में ऑटो रिक्शा पलटने से घायल चालक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेरा गांव निवासी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुजीत सिंह (38) बृहस्पतिवार की सुबह घर से नोनारी मंडी के निकले थे। नोनारी मंडी के समीप जमालापुर-बाबतपुर मार्ग पर वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना के वक्त वहां कोई था नहीं इस लिए किस वाहन की चपेट में आए यह पता नहीं चल सका। जब लोग मंडी जाने लगे तो सड़क पर शव देखकर चौक गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने आई। पहले तो सिर पूरी तरह से कुचल जाने की वजह से पहचान नहीं हो पा रही थी, लेकिन बाद में आस-पास के लोगों ने पहचान की और परिजनों को सूचना दी। वह नेवढ़िया स्थित एक इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। मृतक के पुत्र दिव्यांश सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष अंगद तिवारी ने बताया की अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी तरह शाहगंज थाना क्षेत्र के खुटहन रोड स्थित लक्ष्मी टॉवर के समीप प्रयागराज की ओर से आ रही रोडवेज की चपेट में आए व्यक्ति की मौत हो गई। क्षेत्र के कौडिया गांव निवासी मनोज (45) बुधवार की सुबह ऑटो लेकर बाहर से आने वाले यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए रोडवेज स्टैंड जा रहे थे। जैसे ही खुटहन रोड स्थित लक्ष्मी टावर समीप पहुंचे कि बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रात में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने मौत की पुष्टि की।
अनियंत्रित ऑटो रिक्शा पलटने से युवक घायल
सुरेरी। थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह (55) बृहस्पतिवार की सुबह ऑटो रिक्शा लेकर रामपुर बाजार से घर की तरफ जा रहे थे। वह जैसे ही कोहडौरा गांव के समीप पहुंचे थे की ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे सुरेंद्र घायल हो गए। उन्हें सीएचसी रामपुर ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। साभार ए. यू।
 |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें