बालू के ओवरलोडिंग के मामले में दो सिपाहियों को लाइन हाजिर करने के बाद अब चौकी इंचार्ज बदले गए

बालू के ओवरलोडिंग के मामले में दो सिपाहियों को लाइन हाजिर करने के बाद अब चौकी इंचार्ज बदले गए

गाजीपुर। लाल बालू के ओवरलोडिंग के मामले में दो सिपाहियों को लाइन हाजिर करने के बाद एसपी ने देवल चौकी इंचार्ज राम कुमार दुबे का स्थानांतरण कर दिया गया। उनकी जगह संदीप दुबे को नया चौकी प्रभारी बनाया गया।

देवल कर्मनाशा सेतु के रास्ते ओवरलोड ट्रकों के परिचालन को लेकर बीते रविवार को पुलिस की मिलीभगत से चार ट्रकों को भगा दिए जाने के मामले को लेकर एसडीएम काफी नाराजगी जताते हुए प्रशासन पर शिकंजा कसते हुए सख्त निर्देश दिए थे। बीते रविवार को 5 ओवरलोड ट्रकों को देवल पुलिस चौकी द्वारा पकड़े जाने के बाद प्रभारी निरीक्षक गहमर द्वारा एसडीएम को बताया गया।

लेकिन मौके पर जब आरटीओ व खनन विभाग पहुंचा तो मात्र एक ट्रक ही खड़ी मिली। जिसमें पुलिस के संलिप्त होने का संदेह होने पर पूरे प्रकरण को एसडीएम द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस पूरे प्रकरण की जांच के दौरान दो सिपाहियों को लाइन हाजिर तो चौकी इंचार्ज का स्थानांतरण कर दिया गया और हर हाल में ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई करने का गहमर पुलिस को निर्देश दिया गया। पुलिस कप्तान के इस कार्रवाई से जहां ओवरलोड ट्रकों के संचालन कराने वाले माफियाओं में खलबली मची हुई है तो वही पुलिसकर्मी भी भयभीत नजर आ रहे हैं। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने