आजमगढ़। जिले में एक दरोगा के रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि दरोगा वर्दी पहने हुए एक दुकान पर बैठा है। वहां दुकानदार के अलावा एक शख्स और भी है, जो दरोगा के बगल में बैठा है। दरोगा पीड़ित पक्ष को गाली देता है। फिर कहता है, ''हम तो विरोधी के साथ बैठते हैं। अगर वहां (थाने) से टेंशन लेंगे, तो गड़बड़ हो जाएगी। यहां से टेंशन लेंगे, तो ठीक रहेगा। इसलिए तुम्हारे पास आ जाते हैं।''
बातचीत के दौरान दुकान पर बैठा शख्स रुपए निकालकर सामने बैठे दूसरे युवक को देता है। वह रुपए बगल में बैठे दरोगा को दे देता है। दरोगा रुपए जेब में रख लेता है। मामला कब का है। यह अभी तक पता नहीं चल सका है। हालांकि वीडियो कंधरापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
केस से नाम हटाने के नाम पर ली रिश्वत
दरअसल, कंधरापुर कस्बे में कुछ दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। इसमें एक व्यापारी के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी। केस से नाम हटाने के लिए दरोगा व्यापारी से रिश्वत ले रहा था।
व्यापारी ने बताया कि दरोगा आए दिन रिश्वत मांगता है। न देने पर कार्रवाई करने की धमकी देता है। अब तक वह दरोगा को करीब 12 हजार रुपए दे चुके हैं। कुछ दिन पहले दरोगा रुपए मांगने दुकान पर पहुंचा था। इसी दौरान उसने दरोगा का वीडियो बना लिया। इसके बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
कंधरापुर थाने में है दरोगा की तैनाती
ASP सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा, "सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच CO सिटी को सौंप दी गई है। वीडियो में जो दरोगा दिख रहा है। वह कंधरापुर थाने पर तैनात है। वह जिस व्यापारी के यहां बैठा है, उसी के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता भी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें