सीतापुर । हथगोला कांड के आरोपी से एसआई ने द्वारा एक लाख रुपये लेकर मामले को दबा देने की बात सामने आई है। दरोगा ने पैसे लेकर आरोपित युवक का 151 में चालान करके मामला रफा-दफा करनी की बात का ऑडियो वायरल हो गया।
हालांकि आला अधिकारियों ने एसआई को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी।
ये मामला अटरिया थाने का है। थाने में तैनात एसआई ने पुलिस महकमें की किरकिरी करा दी। हाल ही में हल्का नंबर एक में तैनात एसआई नयन सिंह ने मारपीट के आरोपी युवक से रुपये लेन-देन की वार्ता का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल ऑडियो में एसआई ने युवक से कहा कि सुबह एक लाख रुपये लेकर आ जाना। 151 की धारा में चालान करके मामला रफा-दफा कर दूंगा। एसआई ने वायरल ऑडियो में पैसे न देने की स्थिति में हमेशा के लिए जेल में डालने की धमकी दे डाली। इसके अलावा दरोगा ने युवक से पूरी जमीन पर मुकदमा करने की भी हिदायत दे डाली।
क्या है मामला
थाना अटरिया क्षेत्र के भीखीपुर मजरा जयपालपुर में 26 दिसंबर की रात करीब एक महिला ने रंगगारी न देने पर हथगोले से हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। जांच में आरोपियों पर रंगदारी मांगने का आरोप सही साबित हुआ। जिसके बाद शनिवार को घटना के दो आरोपियों को मुकदमे की धाराओं में बढ़ोतरी कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
सिधौली सीओ यादुवेंद्र यादव ने बताया कि एसआई द्वारा आरोपियों द्वारा अनुचित लाभ दिए जाने की बात ऑडियो में सामने आई है। जिसके बाद एसआई को निलंबति कर जांच शुरू कर दी गई है। नामजद आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें