जौनपुर। शाहगंज नगर के आजमगढ़ रोड स्थित नई सब्जी मंडी की दो दुकानों में शनिवार की रात में लगी आग से दो डीसीएम समेत करीब दस लाख का सामान जल गया। आग की लपट इतनी तेज थी की कोई आग के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
सूचना पर पहुंची दमकल की टीम व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों ने दुकान स्वामी को सूचना देते हुए पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान के बगल में खड़ी दो डीसीएम को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहीं बगल स्थित नसीम राइन की दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। दुकान में रखा पांच डीप फ्रीजर व चार सौ कैरेट समेत दो डीसीएम वाहन आग में जल गए। दमकल व पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आग लगने का कारण खोजती रही। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया की नई सब्जी मंडी में आग लगने की सूचना मिली है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें