प्रेमी और प्रेमिका का शव पेड़ से लटका मिला,शवों पर चोटों के निशान से ऑनर किलिंग का अंदेशा

प्रेमी और प्रेमिका का शव पेड़ से लटका मिला,शवों पर चोटों के निशान से ऑनर किलिंग का अंदेशा

कानपुर । नए साल की पहली सुबह प्रेमी और प्रेमिका के शव गांव के बाहर पेड़ से लटके मिले। प्रथमदृष्टया आत्महत्या माना जा रहा है। दूसरी तरफ शवों पर चोटों के निशान से ऑनर किलिंग का भी अंदेशा जताया जा रहा है। प्रेमी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका के पिता और तीन भाइयों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। उसके भाई को हिरासत में लिया है। उधर, मृतका के भाई ने भी तहरीर देकर प्रेमी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पहलुओं की जांच कर रही है।

अतर्रा थाना क्षेत्र के ग्रामीण के मजरा लोधन पुरवा नहर के पास स्थित बबूल के पेड़ से सिविल लाइन निवासी सुशील समदरिया (22) पुत्र कमलेश समदरिया और नरैनी रोड के चिमनी पुरवा निवासी आराध्या गिरी (18) पुत्री देशराज गिरी के शव बबूल के पेड़ से एक साथ लटके मिले। ग्रामीणों ने शव लटके देख पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर अनूप दुबे ने शवों को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा भेजा।
युवक के पिता कमलेश की तहरीर पर पुलिस ने युवती के पिता देशराज, भाई बुद्धविलास, शुभम और आदित्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। उधर, युवती के भाई बुद्धविलास ने भी युवक के परिजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
प्रथमदृष्टया सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है। दोनों प्रेमी युगल हैं। शरीर पर चोटों के निशान ऑनर किलिंग की ओर इशारा कर रहे हैं। युवक पक्ष से चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मृतका पक्ष ने भी तहरीर दी है। दोनों पक्षों की जांच की जा रही है। शवों का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। साभार ए. यू।
-अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक, बांदा।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने