मुजफ्फरपुर। बिहार में प्रेम प्रसंग के की कई मामले सांमने आते रहते हैं, कहीं प्रेमी जोड़ा भाग कर शादी रचाता है तो कही ट्रेन में शादी होती है। वहीं प्रेम प्रसंग में भागने के भी कई मामले आते रहते हैं।
ताज़ा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र का है, जहां एक आंगनवाड़ी सेविका अपने बच्चों के साथ लापता हो गई है। वहीं महिला के पती ने प्रेमी संग भाग जाने की आशंका ज़ाहिर की है। महिला के पति ने इस बाबत थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। आइए विस्तार से पूरा मामला जानते हैं ।
3 बच्चों के साथ लापता हुई महिला
आंगनबाड़ी सेविका के पति ने बुधवार की देर शाम थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए उसने आशंका ज़ाहिर की है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी हर्ष (एतवारपुर निवासी) के साथ भाग गई है। वहीं पीड़ित व्यक्ति के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, इसके साथ ही महिला की तलाश शुरू कर दी है। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ महिला इलाज कराने के बोचहां सीएचसी गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो, उसके नंबर पर कॉल किया लेकिन किसी ने भी जवाब नहीं दिया औऱ बाद में नंबर बंद बताने लगा।
एतवारपुर निवासी हर्ष से बात करती थी महिला
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि नंबर बंद बताने के बाद वह पत्नी को ढूंढने निकला, अपने जानने वाले और अन्य जगहों पर पत्नी को ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। वहीं उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी एतवारपुर के रहने वाले हर्ष नाम के युवक से बात करती थी। उसके साथ संपर्क में थी। पीड़ित ने कहा कि मुझे आशंका है कि हर्ष ने ही मेरी पत्नी को बहला-फुसला कर भगाया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
महिला के लापता होने के मामले में थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा पत्नी के भगाने की शिकायत दर्ज की गई है। पीड़ित की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी युवक की धड़-पकड़ के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारे कार्रवाई की जा रही है। महिला और उसके प्रेमी को पुलिस जल्द ही बरामद कर लेगी। साभार वन इंडिया।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें