खंड शिक्षा अधिकारी ने कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण,चार दिनों से अनुपस्थित शिक्षामित्र का वेतन काटने का दिया निर्देश

खंड शिक्षा अधिकारी ने कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण,चार दिनों से अनुपस्थित शिक्षामित्र का वेतन काटने का दिया निर्देश

जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर ने बृहस्पतिवार को ब्लाक क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें एक प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षामित्र चार दिनों से अनुपस्थित मिली। जिसपर उनका मानदेय काटने का निर्देश दिया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर अरविंद यादव ने ब्लॉक क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। वह जब प्राथमिक विद्यालय विशेषरपुर पहुंचे तो वहां पर कार्यरत शिक्षामित्र 16 जनवरी से अनुपस्थित मिलीं। चार दिनों से बिना कोई सूचना दिए अनुपस्थित पाए जाने पर उनके ऊपर मानदेय काटने की कार्रवाई की गई। यहां से बीईओ प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर, शीतला चौकियां व रामदासपुर नेवादा पहुंचे।

जहां पर सभी शिक्षक उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय शीतला चौकियां में कक्षा एक के छात्रों को बीईओ अरविंद यादव ने गणित पढ़ाया। विद्यालय की व्यवस्था देख बीईओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका बबिता सिंह व उनके स्टाफ की प्रशंसा किया। प्राथमिक विद्यालय रामदासपुर नेवादा में साफ-सफाई की व्यवस्था सही न पाए जाने पर व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देश दिया। इस बाबत बीईओ अरविंद यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय विशेषरपुर की शिक्षामित्र चार दिन से अनुपस्थित मिली। उनके वेतन काटने की कार्रवाई की गई है।साभार ए. यू।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने