कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे,अपर पुलिस महानिदेशक

कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे,अपर पुलिस महानिदेशक

गाजीपुर। आगामी नगर निकाय चुनाव और यूपी बोर्ड की होने वाली परीक्षाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस महकमा कानून व्यवस्था बनाए रखने के कवायद में जुटा हुआ है। साथ ही किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए, इसके लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश उच्चाधिकारियों ने जारी किए हैं। इसी क्रम में बीती शाम अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन रामकुमार गाज़ीपुर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

एडीजी जोन रामकुमार ने अपराध एवं अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही जिले के टॉप टेन, गुंडा, गैंगस्टर इत्यादि मामलों में की गई कार्रवाई के संबंध में तथा अन्य अपराध एवं अपराधियों से संबंधित जानकारियां ली गई। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के निस्तारण तथा कार्रवाई के लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गुंडा और माफिया के खिलाफ कार्रवाई
एडीजी रामकुमार ने कहा कि गुंडा और माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रखी जाए। थाने के हिस्ट्रीशीटरों की कड़ी निगरानी की जाए। अराजक तत्वों को चिह्नित करते हुए उन पर अंकुश लगाने की कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने