जौनपुर। खुटहन ब्लाक प्रमुख के खिलाफ 6 नवंबर 2017 को लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हुए बवाल के मामले में शुक्रवार को पूर्व सांसद प्रतापगढ़ हरिवंश सिंह विशेष न्यायधीश एमपी एमएलए कोर्ट में एफआईआर के कथनों से मुकर गए।
कहा कि पूर्व मंत्री ललई यादव, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह समेत अन्य आरोपितों ने उन पर न तो जानलेवा हमला किया न ही उनके साथ लूटपाट की। गाली व धमकी भी नहीं दी।
उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मौजूद भीड़ ने ईंट पत्थर चलाया था। घटना वाले दिन किसी ने एक टाइपशुदा दरखास्त मुझे दिया। मैंने हस्ताक्षर बनाकर थाने पर दिया। मुझे किसी ने तहरीर पढ़कर सुनाया और न ही मैंने स्वयं पढ़ा था। उधर दूसरे पक्ष का वादी राजीव यादव निवासी पिलकिछा भी एफआईआर के कथनों से मुकर गया। कहा कि कुंवर हरिवंश सिंह, मौजूदा विधायक रमेश सिंह व पांच अन्य किसी ने न तो उनके खिलाफ जानलेवा हमला किया और न ही गाली दी और न ही धमकी दी।
उल्लेख्य है कि वर्ष 2017 में सरजू देवी यादव खुटहन ब्लाक की प्रमुख थी। उनके खिलाफ पूर्व सांसद हरिवंश सिंह की बहू नीलम सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। अविश्वास प्रस्ताव पर 6 नवंबर 2017 को दिन में 11 बजे खुटहन ब्लाक के परिसर में परिचर्चा होनी थी। दोनों पक्ष से काफी लोग जुटे थे। काफी गहमा गहमी का माहौल था। सरजू यादव की ओर से पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी प्रिन्सू सिंह तथा अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों की ओर से पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, मौजूदा शाहगंज विधायक रमेश सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।
परिचर्चा से पहले ही मौके पर बवाल हो गया। दोनों तरफ से हमले किए गए। जिसमें प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई, धनंजय, बृजेश सिंह प्रिस्ंाू समेत 35 के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया था। उन्होंने तहरीर दी थी वे अपनी बहू नीलम के साथ वहां जा रहे थे। ब्लाक के समीप जौकाबाद पहुंचा तभी सभी आरोपित 400 से 500 लोगों के साथ उनके गाड़ी के सामने आ गए। ललई यादव के ललकारने पर धनंजय, प्रिसू व नवीन सिंह जान से मारने की नियत से फायरिग करने लगे। वे जान बचाकर गाड़ी में छिप गए। आरोपितों ने उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। दूसरी गाड़ी से ब्लाक की तरफ भागे। इस गाड़ी पर भी आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिग की।
मुकदमा दर्ज कर खुटहन पुलिस विवेचना की और रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल किया। जौनपुर में स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमें की सुनवायी हो रही थी। शुक्रवार को पूर्व सांसद हरिवंश सिंह व विपक्ष के राजीव यादव गवाही के दौरान घटना से मुकर गए। साभार एचटी।
![]() |
धनंजय सिंह, बृजेश सिंह, हरिबंश सिंह, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें