गाजीपुर । जौनपुर सीमाक्षेत्र में लगातार लूट समेत अन्य वारदातों में शामिल एक गैंग के के तीन सदस्यों को खानपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों ने आसपास के कई जिलों में कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाशों के पास से असलहे और लूटी गई मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस की माने तो तीनों एक बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, खबर पाते ही पुलिस ने एक हल्की मुठभेड़ में तीनों को दबोच लिया। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, सुनवाई के दौरान अपराधियों की प्रवृत्ति जानकार जज ने तीनों को जेल भेज दिया।
शुक्रवार को गाजीपुर पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने खानपुर पुलिस की कार्रवाई और लुटेरों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत ग्राम भुजाड़ी स्थित गोमदी नदी पुलिया पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे लूटगैंग के 3 सदस्यों को दबोच लिया। इसमें जौनपुर जिले के चन्दवक निवासी आकाश पुत्र जोखन राम, वाराणसी के हाजीपुर चोलापुर निवासी करन कुमार उर्फ निक्की पुत्र मुन्ना राम और फुलवरिया थाना कैण्ट निवासी लक्ष्मण कुमार उर्फ बाबू पुत्र विजेन्द्र कुमार को दबोच लिया। इनके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा व दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। तीनों को थाने पर लाकर पूछताछ की और घटनाक्रमों की जानकारी ली। उनके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई। आपरधिक इतिहास खंगाला तो तीनों के खिलाफ पहले भी कई केस जनपदों में दर्ज मिले। इसके बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं में चालान किया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया, गिरफ्तार बदमाश वाराणसी और जौनपुर के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने कई वारदातों का खुलासा किया है। ये बेहद शातिर किस्म के बदमाश हैं। बाइक चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। विरोध करने पर अपने पास रखे असलहे से फायर भी कर देते थे। इस गिरोह के सदस्यों की लंबे समय से तलाश चल रही थी। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें