बदायूं। सांप और नेवले एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन होते हैं। आपने कई बार नाग-नेवले की लड़ाई देखी होगी। नाग-नागिन और नेवले की दुश्मनी पर फिल्में भी बन चुकी हैं। फिल्मों में आपने देखा होगा कि जब नागिन की मौत हो जाती है तो नाग वियोग में उसके पास ही बैठा रहता है।
ऐसा फिल्मी नजारा हाल ही हकीकत में उत्तर प्रदेश में देखने को मिला। घटना यूपी के बदायूं जिले की है। यहां एक नेवले ने नाग-नागिन के जोड़े पर हमला कर दिया। इस हमले में नागिन की मौत हो गई। इसके बाद से नाग उस नागिन के शव को घेरे हुए फन फैलाकर बैठा निकाले बैठा है। यह दृश्य लोगों की भीड़ का केंद्र हो गया है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
कई वर्षों से रह रहा नाग-नागिन का जोड़ा
घटना बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव नगला डल्लू की है। यहां गांव के बाहरी इलाके में खेत पर एक व्यक्ति की समाधि बनी हुई है। गांव वालों का कहना है कि यहां कई वर्षों से एक नाग नागिन का जोड़ा रहता था। आज तक इस जोड़े ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एक नेवला इस जोड़े के पीछे पड़ गया। वह लगातार नाग पर हमला कर रहा था। जब भी वह नाग को अकेला देखता, वहीं पर हमला कर देता था। हालांकि नागिन बार बार अपने नाग को नेवले के वार से बचाती रही।
नाग को बचाने में हो गई नागिन की मौत
ग्रामीणों का कहना है कि नागिन उस नेवले के चुंगल से नाग को बचा लेती। लगातार दो दिन तक यही सिलसिला चला, लेकिन मंगलवार की शाम जैसे ही नागिन बिल से निकली तो नेवले ने उस पर हमला बोल दिया। इस हमले में नागिन की मौत हो गई। जब नाग बिल से बाहर आया तो नागिन को खून से लथपथ देखा। इसके बाद नाग काफी दुखी हो गया और नागिन के शव के पास फन फैलाकर बैठ गया और पहरा देने लगा। ये नजारा देखा हर कोई दंग रह गया। देखते-देखते वहां क्षेत्र के लोग वा राहगीरों का तांता लग गया।
नाग दे रहा पहरा
इस घटना के बाद से नाग और भड़क गया और नागिन के शव पर कुंडली मारकर बैठ गया। लोगों ने देखा कि नाग के फन पर भी चोट के निशान हैं। ये निशान नेवले के हमले के भी हो सकते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि नागिन की मौत से दुखी नाग वियोग में जमीन पर अपना फन पटक-पटक कर खुद को जख्मी कर रहा है। इस पूरे मामले में गांववाले भी दुखी हैं क्योंकि नाग-नागिन का यह जोड़ा बहुत लंबे समय से यहां रह रहा था लेकिन इन्होंने अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को Arjun Chaudharyy नाम के एक पत्रकार ने भी शेयर किया है। साभार सीएन।
देखिए वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/Arjunpchaudhary/status/1610976772660809730?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें