समय से पहले शराब की दुकान खोलने व निर्धारित दाम से ज्यादा वसूलने वाले अनुज्ञापी को नोटिस

समय से पहले शराब की दुकान खोलने व निर्धारित दाम से ज्यादा वसूलने वाले अनुज्ञापी को नोटिस

जौनपुर। शराब की दुकानों पर अधिक दाम लेने से समय से पहले खोलने की शिकायत की जांच आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्र ने बुधवार की सुबह की। जफराबाद थाना क्षेत्र के हुंसेपुर बाजार स्थित देशी शराब की दुकान समय से पहले ही दुकान खुली थी।

उन्होंने अपने ड्राइवर को भेजकर एक शीशी शराब मंगवाकर पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि अनुज्ञापी को नोटिस जारी किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों को खोलने और बंद करने का समय निर्धारित है। यदि कोई दुकानदार समय का उल्लंघन करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ मिलावटी शराब बेचने वालों पर भी कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ओवररेटिंग न होने पाए इसके लिए आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है। उनसे अपने-अपने क्षेत्र की दुकानों लगातार जांच करने को कहा गया है। अनियमितता की शिकायत की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने