जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के सवंसा गांव स्थित ढाबे के समीप कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में भांजी की मौत हो गई जबकि दो मामा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेज दिया।
गांव मई व ननिहाल अजोसी में परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
बक्शा क्षेत्र के मई गांव निवासी राधिका(15) पुत्री प्रेमचंद बुधवार की शाम को अपने मामा अमित व विवेक के साथ बाइक से ननिहाल अजोसी सिकरारा जा रही थी। जब वह सवंसा गांव स्थित ढाबे के समीप पहुंचे ही थे तभी पीछे से जौनपुर की तरफ जा रही कंटेनर चालक धक्का मारकर भाग निकला। दुर्घटना में राधिका की मौके पर मौत हो गई जबकि अमित व विवेक को हल्की चोटें आई। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग जा रहे थे सवंसा के पास पहुंचे थे कि ट्रक कंटेनर टक्कर मारते हुए भाग गई। जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि दो घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया है। साभार ए. यू।
 |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें