बच्चों में हुए मामूली कहासुनी में जमकर बवाल,दोनो पक्षों ने खूब की पत्थरबाजी

बच्चों में हुए मामूली कहासुनी में जमकर बवाल,दोनो पक्षों ने खूब की पत्थरबाजी

जौनपुर। नगर के रूहट्टा में रविवार रात रामकथा के दौरान बच्चों में हुए मामूली विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा की जमकर बवाल हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर पहुंच खूब पत्थरबाजी की।

इस दौरान माहौल काफी भयावह हो गया। नगर के सास्वत वाटिका में रामकथा का आयोजन किया गया है। शाम में रामकथा के दौरान बच्चों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। सभी अपने घर चले गए। इसी में से एक बच्चा रूहट्टा में पिंटू अग्रहरि के घर का था।

दूसरे पक्ष की तरफ से रात करीब 10 बजे 8 से 10 की संख्या में दबंग पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने पिंटू अग्रहरि के घर पर जमकर पत्थरबाजी की। जिससे घर के बालकनी पर खड़ी महिलाएं और बच्चे भयभीत हो गए। चीख-पुकार करते हुए रोने लगे। यह दृश्य इतना भयावह था कि मोहल्ले के लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।

तब तक पत्थरबाजी करने वाले वहां से भाग गए। सूचना पाकर नगर कोतवाली की पुलिस फोर्स पहुंच गई। बताया जा रहा है की घटना के बाद दोनों ही पक्ष कोतवाली पहुंच गए। फिलहाल यह पूरा घटनाक्रम लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने