एक दिन पूर्व हुई मुठभेड़ में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक दिन पूर्व हुई मुठभेड़ में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले के तरवां थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। एक दिन पूर्व हुई मुठभेड़ में आरोपी फरार हो गया था। आरोपी की जिले की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। एक और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के दिन ही फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया था। एक दिन पूर्व गिरफ्तार शातिर लुटेरे चंद्रमा प्रसाद पर 20 से अधिक आपराधिक मुकदमें भी दर्ज थी।

डुभाव चौराहे से पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर जावेद अख्तर ने बताया कि मुकदमें में फरार इंन्द्रेश यादव की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी इंद्रेश यादव के बारे में सूचना मिली की आरोपी भागने वाला है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को डुभाव पुलिस के पास से हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा। वहीं फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने इस बात को स्वीकार किया कि हम लोग लूट की घटना को अंजाम देते हैं। लूट से जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लिया जाता है। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने