युवती ने किया प्रेम विवाह,परिवारवालों ने जबरन करा दिया दूसरे युवक से शादी,युवती छोड़ी घर, अब जान का खतरा

युवती ने किया प्रेम विवाह,परिवारवालों ने जबरन करा दिया दूसरे युवक से शादी,युवती छोड़ी घर, अब जान का खतरा

शाहजहांपुर। जिले के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह करने वाली युवती की शादी परिवारवालों ने जबरन दूसरे युवक से करा दी। इसके बाद युवती ने घर छोड़ दिया। अब वह अपने पहले पति के साथ रह रही है।

वहीं भाई ने युवती और युवक को जान से मारने की धमकी दी है। भाई की धमकी से डरी युवती ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग की है।

थाना कटरा क्षेत्र के गांव मुरादपुर की रहने वाली युवती ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बताया कि उसने अपनी इच्छा से बरेली के फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले युवक के साथ 21 जनवरी 2022 को आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। घर में जानकारी होने पर भाई ने उसका जबरन विवाह खुदागंज के सूथा के रहने वाले युवक से कर दिया। लगभग एक महीने पहले उसने घर छोड़ दिया।

घर छोड़ने के बाद युवती बरेली जंक्शन आ गई, वहीं पर अपने पति को बुला लिया। अपने भाई और दूसरे पति के परिवार वालों के डर से युवती वर्तमान में गोपनीय स्थान में छिपकर रह रही है। युवती का कहना है कि भाई ने उसे और उसके पति को मार डालने का ऐलान किया है। इससे वे लोग डरे हुए हैं। पति के परिजनों को भी खतरा है। युवती ने सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने