थाना समाधान दिवस पर अनुपस्थित लेखपाल को डीएम ने निलंबित करने का दिया निर्देश

थाना समाधान दिवस पर अनुपस्थित लेखपाल को डीएम ने निलंबित करने का दिया निर्देश

जौनपुर। विभिन्न थानों में शनिवार को समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थाना लाइन बाजार में थाना समाधान दिवस के पर अनुपस्थित कुद्दूपुर के लेखपाल के अनुपस्थित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निलंबित करने का निर्देश एसडीएम सदर को दिया।

पचहटियां निवासी बगेशरा देवी ने भूमि विवाद की शिकायत जिलाधिकारी से की जिस पर नायब तहसीलदार को निर्देश दिया कि टीम लेकर गांव में जाए और भ्रमण कर समस्या का समुचित निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थनापत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द किया जाए।

जिलाधिकारी के समक्ष कुल चार शिकायतें आई जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण हो। तीन में टीम भेजकर निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं को फोन पर वार्ता कर निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। केराकत कोतवाली परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की कमी नजर आई। यहां कुल पांच मामले आए, जिसमें चार राजस्व व एक पुलिस से संबंधित प्रार्थना पत्र रहा। निस्तार किसी का नहीं हुआ।
तेजीबाजार थाना पर आयोजित थाना दिवस पर केवल दो शिकायतें आईं। दोनों राजस्व से संबंधित थीं। रसिकापुर गांव निवासी जय प्रकाश पांडेय का पड़ोसी से जमीन संबंधित विवाद था जिसके लिए टीम बनाकर मौके पर भेजा गया। तेजीबाजार के सलामतपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह का पड़ोसियों से जमीनी विवाद चल रहा है। इनका कोई निराकरण नहीं हो पाया है। खेतासराय थाना में एसडीएम शाहगंज अंकित कुमार की उपस्थिति में नौ प्रार्थना पत्र आए। जिनमें आठ का निस्तारण नहीं हो पाया। सरायख्वाजा थाना में कुल छह प्रार्थना पत्र पड़े। चार शिकायतों का निस्तारण मौके पर व दो में मौके पर पुलिस को भेजकर जांच पड़ताल कराई गई। बदलापुर, बक्शा, मछलीशहर, मड़ियाहूं में भी समाधान दिवस हुआ।
इन्होंने सुनाई पीड़ा ...
केराकत कोतवाली परिसर में पहुंचे धर्मेंद्र कुमार निवासी विजयीपुर ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि साहब हमारे पूर्वजों की जमीन पट्टीदारों द्वारा जबरन कब्जा की जा रही है। मना करने पर भी मारपीट व फौजदारी पर अमादा हो जा रहे है। मौके की जांच करते हुए हमारी जमीन पर कब्जा न होने पाए। प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों ने जांच का आदेश देकर फरियादी को कहा कि जांचकर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी। खेतासराय थाने में पोरईखुर्द निवासी कमला ने बताया कि वह एक वर्ष से थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र दे रही हैं लेकिन उसके रास्ते के विवाद का निराकरण नहीं हो पा रहा है। कमला ने बताया कि उसके पति राजबहादुर की मौत हो चुकी है। इससे पहले भी करीब दस बार थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र दे चुके है। बर्जी निवासी महिला किस्मतुन निसा ने भी खेत की मेड़ के विवाद के लिए पड़ोसी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने